इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान मलयेशियाई पीएम महातिर मोहम्मद की मेजबानी में गुरुवार से होने वाले कुआलालंपुर शिखर सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेगें। कूटनीतिक सूत्रों ने बताया कि सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात से दबाव बढ़ने के बाद यह फैसला हुआ। इमरान को कुआलालंपुर में ईरान, तुर्की और कतर के नेताओं के साथ मंच साझा करना था।
इसे बड़ी कूटनीतिक नाकामी के तौर पर देखा रहा है क्योंकि मलयेशिया और तुर्की ने संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर पर पूरी तरह पाकिस्तान की भाषा बोला था। मलयेशियाई सरकार के मुताबिक इमरान ने महातिर मोहम्मद को फोन करके अपने फैसले की जानकारी दे दी है।