वेस्ट इंडीज ने तिरुवनंतपुरम टी20 इंटरनैशनल में भारत को 8 विकेट से हरा दिया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर शिवम दुबे के 54 रनों की बदौलत 7 विकेट पर 170 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्ट इंडीज लिंडल सिमंस के 63 रनों की मदद से 9 गेंद बाकी रहते 2 विकेट पर 173 रन बनाकर मैच जीत लिया। विंडीज की ओर से इविन लुईस ने 40 रन बनाए। इसके अलावा शिमरॉन हेटमायर ने 23 और निकोलस पूरन ने 18 गेंदों पर 38 रन बनाए। उन्होंने चार चौके और दो छक्के लगाए। तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। भारत ने शुक्रवार को हैदराबाद में खेला गया मुकाबला जीता था। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 11 दिसंबर को खेला जाएगा।
Previous Articleविपक्षियों के पास कोई कार्यक्रम नहीं : राजनाथ
Next Article हैदराबाद एनकाउंटर की जांच को बनी एसआईटी
Related Posts
Add A Comment