रांची। आक्सफोर्ड स्कूल की वार्डन सुचित्रा मिश्रा हत्याकांड में शुक्रवार को अदालत ने फैसला सुनाते हुए मामले के छह आरोपियों को बरी कर दिया। कोर्ट ने मामले में शशिभूषण मेहता, राजनाथ सिंह, संदीप कुमार पासवान, धर्मेंद्र ठाकुर, अनुज सिंह एवं सत्यप्रकाश को परिस्थितिजन्य साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया। अपर न्यायायुक्त विजय कुमार श्रीवास्तव की कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि अभियोजन ने जो साक्ष्य दिया है उससे आरोपियों को दोषी नहीं कहा जा सकता है। अभियोजन पूरी तरह से केस को साबित करने में असफल रहा है। इसलिए मामले में सभी छह लोगों को आइपीसी की धारा 302, 201 के आरोप से मुक्त किया जाता है।

फैसले के बाद उत्साहित थे मेहता के समर्थक
जैसे ही कोर्ट ने शशिभूषण मेहता को बरी किया, उनके समर्थक खुशी से उछल पड़े। वे सभी शशिभूषण के कोर्ट से निकलने के बाद उनके साथ चल रहे थे। शशिभूषण के साथ चल रही भीड़ नये बार भवन तक पहुंची, जहां से वे गाड़ी से चले गये। फैसला जानने के लिए शशिभूषण मेहता के समर्थक सुबह 11 बजे से ही कोर्ट परिसर में जमे थे। मेहता पांकी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर चुनाव में भी खड़े हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version