खार्तूम: सूडान की एक अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति उमर अल-बशीर को भ्रष्टाचार, विदेश करंसी को अवैध रूप से रखने और अवैध वित्तीय लाभ का दोषी ठहराते हुए 2 साल तक रिफॉर्म सेंटर में हिरासत में रखने का आदेश दिया है। अपने फैसले में जज अल-सादिक अब्देलरहमान ने कहा कि 75 साल के अल-बशीर को कानून के तहत जेल की जगह कम्युनिटी रिफॉर्म सेंटर भेजा जा रहा है, क्योंकि जिनकी उम्र 70 साल हो गई है, वे जेल की सजा नहीं काटेंगे।
सूडानः पूर्व प्रेजिडेंट बशीर को 2 साल की सजा
Previous Articleताला और प्रवीण समेत 11 भाजपा से निष्कासित
Next Article हैवानियत के खिलाफ तीसरे दिन भी उबला पिपरवार
Related Posts
Add A Comment