स्वर्गीय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ को रिलीज हुए आज दो साल पूरे हो गए। इस मौके पर फिल्म के निर्देशक अभिषेक कपूर ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट लिखा है।
अभिषेक कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा- ‘इतनी सारी यादें कूट कूट के भरी हैं। फिर भी खाली खाली सा लगता है।’ जबकि उन्होनें ट्विटर पर फिल्म के गाने की एक लाइन लिखी- ‘द्वंद दोनों लोक में विषामृत पे था छिड़ा, अमृत सभी में बांट के, प्याला विष का तूने खुद पिया.. नमो नमो जी शंकरा, भोलेनाथ शंकरा।’ इसके साथ अभिषेक कपूर ने हैशटैग दिया