प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 08 दिसम्बर की सुबह वर्चुअल माध्यम से ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ (आईएमसी) में उद्घाटन भाषण देंगे। इसका आयोजन भारत सरकार का दूरसंचार विभाग और सेलुलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (सीओएआई) द्वारा किया जा रहा है। यह 8 से 10 दिसम्बर तक आयोजित किया जाएगा।
प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार आईएमसी-2020 का इस बार का विषय ‘समावेशी नवाचार – स्मार्ट, सुरक्षित, स्थायी’ है। इसका उद्देश्य प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण ‘आत्मनिर्भर भारत’, ‘डिजिटल समावेशन’ और ‘सतत विकास, उद्यमशीलता व नवाचार’ को बढ़ावा देना है। इसका लक्ष्य दूरसंचार और उभरते प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में विदेशी और स्थानीय निवेश बढ़ाना और अनुसंधान व विकास को प्रोत्साहित करना है।
आईएमसी-2020 में विभिन्न मंत्रालयों, दूरसंचार कंपनियों के सीईओ, 5जी में डोमेन विशेषज्ञ और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी), डेटा एनालिटिक्स, क्लाउड एंड एज कंप्यूटिंग, ब्लॉकचैन, साइबर-सिक्योरिटी और स्मार्ट सिटीज और ऑटोमेशन से जुड़े लोग भाग लेंगे।