मुंबई के अंधेरी इलाके से गिरफ्तार ड्रग्स डीलर रीगल महाकाल को बुधवार को स्पेशल कोर्ट ने दो दिन के लिए नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की कस्टडी में भेज दिया है। एनसीबी रीगल महाकाल से गहन पूछताछ कर रही है।
एनसीबी ने रीगल महाकाल को बुधवार सुबह अंधेरी से गिरफ्तार किया था। यह गिरफ्तारी एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की टीम ने किया। एनसीबी ने महाकाल के घर से ढाई करोड़ रुपये मूल्य के ड्रग्स और नकदी बरामद किए हैं। एनसीबी की यह अब तक की सबसे सफल छापेमारी बताई जा रही है, हालांकि अभी तक एनसीबी ने इस संदर्भ में कोई प्रतिक्रिया मीडिया को नहीं दी है।
फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में ड्रग्स कनेक्शन सामने आने पर ईडी फिल्म जगत में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही है। इस मामले में एनसीबी अब तक फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, उसके भाई शोविक चक्रवर्ती सहित 20 ड्रग्स पेडलरों को गिरफ्तार कर चुकी है। रिया और उनके भाई शोविक को अब जमानत मिल चुकी है।
अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान, दीपिका पादुकोण, अभिनेता अर्जुन रामपाल सहित कई लोगों से पूछताछ भी की जा चुकी है। ड्रग्स पेडलर अनुज केशवानी ने एनसीबी को रीगल महाकाल की जानकारी दी थी। इसके बाद महाकाल भूमिगत हो गया था। एनसीबी ने अंधेरी के लोखंडवाला और मिल्लतनगर इलाके में छापा मारा और रीगल महाकाल को गिरफ्तार कर लिया।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version