मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ग्लोबल टीचर पुरस्कार विजेता रणजीत डिसले का अभिनंदन किया है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि रणजीत डिसले ने महाराष्ट्र की शान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया है।
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने कहा सोलापुर के परिते वाड़ी के शिक्षक रणजीत सिंह ने विश्व में भारत का झंडा फहराया है। इसलिए मैं रणजीत सिंह का मन से अभिनंदन करता हूं। सभी महाराष्ट्र वासियों को रणजीत सिंह पर गर्व है। महाराष्ट्र के आईएएस अधिकारी तुकाराम मुंडे ने भी रणजीत सिंह को उनके उल्लेखनीय कार्य के लिए बधाई दी है। तुकाराम मुंडे ने कहा कि सोलापुर के गुरुजी ने विश्व में सोलापुर का नाम रोशन कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि यूनेस्को और लंदन स्थित वार्की फाउंडेशन की ओर से दिया जाने वाला ग्लोबल टीचर पुरस्कार सोलापुर जिले के परितेवाडी जिला परिषद स्कूल के टीचर रणजितसिंह डिसले को मिला है। इसलिए शिक्षक रणजीत डिसले को महाराष्ट्र के हर क्षेत्र से बधाई मिल रही है।