रांची। झारखंड के स्कूलों में नौ महीने से लटके ताले सोमवार से खुल जायेंगे। 10वीं से 12वीं तक के बच्चे स्कूल आ सकेंगे। सरकार ने गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। इसके मुताबिक ऐसे स्कूल जो कंटेनमेंट जोन से बाहर हैं, वे 10वीं से 12वीं तक की आॅफलाइन पढ़ाई शुरू कर सकते हैं। सरकार की ओर से शर्त रखी गयी है कि बच्चों को स्कूल बुलाने से पहले स्कूल प्रबंधन को अभिभावकों की अनुमति लेनी होगी। इस बाबत मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने आदेश जारी किया है। इस दौरान स्कूलों को आॅनलाइन पढ़ाई भी जारी रखनी होगी। इसके साथ ही सभी स्कूल अभिभावकों की अनुमति से विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं के फॉर्म भरने और रजिस्ट्रेशन के लिए भी छात्रों को स्कूल बुला सकते हैं। इस दौरान उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड के अन्य दिशा निर्देशों का पालन सख्ती से करना होगा।
मेडिकल कॉलेजों में भी सोमवार से शुरू होगी पढ़ाई
इसके साथ ही सोमवार से मेडिकल कॉलेज, डेंटल कॉलेज और नर्सिंग कॉलेज में भी पढ़ाई शुरू करने की अनुमति दी गयी है। इसके अलावे तमाम सरकारी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट भी सोमवार से खुलेंगे। इस दौरान सभी कॉलेजों को इस संबंध में दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। हालांकि राज्य सरकार के कॉलेजों में आॅफलाइन पढ़ाई कब से शुरू होगी, सरकार के आदेश में इसकी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गयी है।
ओपन स्पेस में 300 लोग जमा हो सकते हैं
इसके साथ ही सोमवार से अब खुले मैदान में जगह के हिसाब से शादी या किसी धार्मिक कार्यक्रम में 300 लोगों के जमा होने की अनुमति भी सरकार की ओर से दे दी गयी है। बंद हॉल में अभी भी हॉल की क्षमता से 50 फीसदी और अधिकतम 200 व्यक्ति ही एक साथ जमा हो सकते हैं।