रांची। कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने बंगला खाली नहीं करनेवाले भाजपा विधायकों को खुला आॅफर दिया है। इरफान ने कहा कि यदि भाजपा विधायकों को मंत्री जैसे बंगले में रहना है, तो वे कांग्रेस पार्टी में आ जायें, उन्हें खूब सजाकर बंगला दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के विधायक मंत्रियों के बंगले को खाली ना कर हाइकोर्ट जा रहे हैं, यह उचित नहीं है। उन्हें मंत्रियों के बंगले को खाली कर देना चाहिए। जब बार-बार कहने पर खाली नहीं किया, तब खाली कराने के लिए प्रशासन का सहारा लेना पड़ा।
उन्होंने कहा कि जब किसी पार्टी की सरकार हट जाती है, तो मुख्यमंत्री सीएम आवास खाली कर देते हैं। यदि भाजपा विधायकों की यह आदत रहेगी तो वे मुख्यमंत्री आवास को लेकर भी कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं।
इरफान ने कहा कि भाजपा विधायकों को यह समझना चाहिए कि अब वे विपक्ष में हैं। इसलिए उन्हें जो आवास आवंटित हुआ है, वहां चले जायें। फिर भी यदि बंगला का लोभ खत्म नहीं हो रहा है, तो कांग्रेस पार्टी में आ जायें। हम उन्हें खूब सजा धजा कर बंगला देंगे। कहा कि मंत्री पद तो हम दिलवा नहीं सकते, क्योंकि वह तो मुख्यमंत्री के हाथ में है। इधर, भाजपा विधायक नवीन जयसवाल ने इरफान अंसारी के बयान का जवाब देते हुए कहा कि वह बंगला के लिए नहीं, जनता के लिए विधायक बने हैं। इसलिए उन्हें बंगले की कोई जरूरत नहीं है। वह पुराना बंगला छोड़ चुके हैं और नये की जरूरत उन्हें नहीं है। इस बारे में उन्होंने लिखित से रूप से दे दिया है।
इरफान का आफर : कांग्रेस में आओ और बंगला पाओ
Previous Articleदादा-पोता की जिंदा जल कर मौत, तीन बच्चे झुलसे
Next Article नक्सलियों ने राजभवन के पीछे चिपकाया पोस्टर