रांची। झारखंड को नक्सल मुक्त बनाने का दावा करने वाली झारखंड पुलिस को उग्रवादी संगठन ने अब राजधानी रांची में पहुंच कर पुलिस को चुनौती दी है। शहर के सबसे सुरक्षित और भीड़ वाले इलाके रातू रोड स्थित देवकमल अस्पताल की दीवार पर उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी ने पोस्टर चिपकाया है। यह दीवार राजभवन के ठीक पीछे है। पोस्टर में कोयला कंपनियों से 16 दिसंबर तक कोयले की कटाई और ढुलाई को बंद करने के लिए कहा गया है। नहीं करने पर उनके खिलाफ फौरी कार्रवाई करने की बात कही गयी है।
पुलिस ने पोस्टर को जब्त किया : पोस्टरबाजी की सूचना मिलते ही सुखदेव नगर, कोतवाली और गोंदा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टर को जब्त कर लिया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गयी है। यह पता लगाया जा रहा है कि पोस्टरबाजी उग्रवादियों की ओर से की गयी है या फिर किसी शरारती तत्वों का इसमें हाथ है। तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी की ओर से सोमवार को पिपरवार, चान्हो, खलारी, बुढ़मू, बुंडू के अलावा पंडरा में भी पोस्टरबाजी की गयी थी। पोस्टरबाजी में पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लिखे थे।
नक्सलियों ने राजभवन के पीछे चिपकाया पोस्टर
Previous Articleइरफान का आफर : कांग्रेस में आओ और बंगला पाओ
Next Article अवैध खनन पर रोक लगायें : हेमंत