केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के शनिवार को कन्नूर में कोरोना वायरस की वैक्सीन निःशुल्क दिए जाने सम्बन्धी बयान पर विपक्षी पार्टी यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) चुनाव आयोग के समक्ष शिकायत दर्ज कराएगा। यूडीएफ ने आरोप लगाया है कि राज्य में चल रहे स्थानीय निकाय चुनाव के दौरान ऐसी घोषणा आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है।
कांग्रेस पार्टी के नेता केसी जोसेफ इस सम्बन्ध में आयोग के पास शिकायत दर्ज कराएँगे। यूडीएफ के संयोजक एमएम हसन ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री का यह कदम मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास था।
उल्लेखनीय है कि केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने शनिवार को घोषणा की थी कि राज्य के लोगों को कोरोना वैक्सीन निःशुल्क दी जाएगी। विजयन ने संवाददाताओं से कहा कि कोरोना वायरस की वैक्सीन महत्वपूर्ण मुद्दा है और इसपर ध्यान देने की आवश्यकता है। सरकार का इरादा किसी से भी इसका पैसा लेने का नहीं है, हम निःशुल्क वितरण के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे।