खूंटी। कर्रा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग से गैंगरेप हुआ है। पीड़िता की मेडिकल जांच में इसकी पुष्टि हो गयी है। पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। घटना सोमवार रात की है। जानकारी के मुताबिक कर्रा के साकेटोली बाजार टांड़ में जतरा का आयोजन हो रहा था। पीड़िता पड़ोस के चार बच्चों के साथ वहां गयी थी। वहां से वापस आते समय रात में करीब नौ बजे दो बाइक पर सवार पांच युवकों ने उसे अगवा कर लिया और सुनसान जगह पर ले जाकर दुष्कर्म किया। पीड़िता के साथ गये बच्चों ने गांव पहुंचकर घटना की जानकारी दी। पीड़िता के परिजनों ने तत्काल गांव की एक महिला के माध्यम से समाजसेवी लक्ष्मी बाखला को इसकी सूचना दी। फिर एसपी आशुतोष शेखर को खबर दी गयी। उनके निर्देश पर कर्रा पुलिस ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। इस टीम में तोरपा एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी, इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह और कर्रा थाना प्रभारी मुन्ना सिंह आदि शामिल थे। रात करीब साढ़े 12 बजे पुलिस ने पीड़िता को सावड़ा जंगल से बरामद कर लिया। एसडीपीओ ओमप्रकश तिवारी ने बताया कि जल्द ही सभी अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version