भाकपा-माले झारखण्ड राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद ने 8 दिसंबर के आयोजित भारत बंद का समर्थन करते हुए झारखंड बंद को ऐतिहासिक बंद में तब्दील करने की अपील की है। यह किसानों के सवाल पर सिर्फ किसानों का बंद नहीं है। बल्कि किसान कानून के नाम पर किसानों की मौत के फरमान के खिलाफ मोदी सरकार के खिलाफ चेतावनी है। इस बंद को सिर्फ नैतिक समर्थन की जरूरत नहीं बल्कि सड़कों पर भारी मात्रा में जन भागीदारी सुनिश्चित कर यह बतला देना है कि मोदी सरकार अगर किसान विरोधी तीनों कानूनों को रद्द नहीं करती,जबतक एमएसपी को पूरे देश में लागू नहीं किया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस बंद में भाकपा-माले हर जिले में पूरी ताकत से उतरकर, जनता की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कर बंद को सफल बनाने का निर्णय लिया है।हम झारखंड की जनता से अपील करते हैं कि 8 दिसंबर के इस बंद को ऐतिहासिक बंद में तब्दील कर झारखंड की संघर्ष की परंपरा को स्थापित करें।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version