रांची। मैट्रिक-इंटर की परीक्षा में अब आब्जेक्टिव प्रश्नों की संख्या में वृद्धि होगी। शिक्षा विभाग के निर्देश के बाद झारखंड एकेडमिक काउंसिल इस बाबत प्रस्ताव तैयार कर रहा है। कोरोना संकट को देखते हुए विभाग ने दूसरे राज्यों के अपनाये जाने वाले पैटर्न का अध्ययन कर अब प्रश्नों का स्वरूप बदलने का निर्णय लिया है। इस बार आब्जेक्टिव प्रश्नों की संख्या भी अधिक होगी, ताकि परीक्षार्थियों को अधिक परेशानी ना हो। इसके अलावा यह भी निर्णय लिया गया है कि बच्चों को सब्जेक्टिव प्रश्नों में भी अधिक से अधिक विकल्प दिये जायेंगे। इस नये पैटर्न के साथ मॉडल प्रश्न पत्र जैक की वेबसाइट पर अपलोड किये जायेंगे। इसमें नये संशोधित सिलेबस के अनुसार प्रश्नों का रूप अलग हो सकता है। इन सारी चीजों का एक बार फिर अध्ययन करने के बाद ही अंतिम प्रस्ताव बनाया जायेगा। इसके बाद ही इसकी जानकारी छात्रों को दी जायेगी।
कोरोना काल में झारखंड सहित देश के कई राज्यों ने सिलेबस में भारी कटौती की है। सीबीएसइ ने भी सिलेबस में कटौती की है। राज्य के शिक्षा विभाग ने अभी तक राजस्थान और ओड़िशा बोर्ड द्वारा लिये जा रहे फैसलों का अध्ययन कर यह निर्णय लिया है।
इसी महीने जारी होगा मॉडल प्रश्न पत्र
संशोधित सिलेबस के अनुसार नये प्रश्नों के स्वरूप में मॉडल प्रश्न पत्र दिसंबर के दूसरे सप्ताह के बाद उपलब्ध हो जाने की उम्मीद है। अभी जैक इसके स्वरूप को लेकर प्रस्ताव भेजेगा। इसके बाद विभाग की अनुमति मिलने के बाद ही मॉडल प्रश्न पत्र अपलोड हो सकेगा।
मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में आॅब्जेक्टिव प्रश्नों की संख्या बढ़ेगी
Previous Articleभ्रष्टाचार के इस दानव को खत्म करना ही होगा
Next Article उत्कृष्ट योगदान के लिए चिकित्सक सम्मानित
Related Posts
Add A Comment