रांची। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय अधीन संचालित रांची वेटनरी कॉलेज में 60वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्य के संयुक्त पशुपालन निदेशक डॉ दयानंद प्रसाद ने वेटनरी कॉलेज को पशुपालन के क्षेत्र में झारखंड का सेंटर आॅफ एक्सीलेंस बताया।
विशिष्ट अतिथि डीन एग्रीकल्चर डॉ एमएस यादव ने कहा कि झारखंड को जैविक राज्य बनाने का प्रयास चल रहा है। डीन वेटनरी डॉ सुशील प्रसाद ने कहा कि विगत एक वर्षो में कॉलेज द्वारा करीब एक हजार किसानों को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में पशु रोग चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए बेड़ो में कार्यरत मेडिकल आॅफिसर डॉ विनीता प्रसाद तथा एक्सीलेंस टीचिंग अवार्ड से डॉ सुरेश मेहता को सम्मानित किया गया। कॉलेज द्वारा आयोजित एलोकेशन स्पर्द्धा में रौनक सिंह को प्रथम, काविश अहसान को द्वितीय और सुशील कुमार मिश्र को तृतीय के अलावा निबंध प्रतियोगता में सुशील कुमार मिश्र को प्रथम, दिव्यम धारिया को द्वितीय, शिवांगी अनंत को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। अंताक्षरी के पुरुष वर्ग में डॉ आलोक कुमार पांडेय के दल तथा महिला वर्ग में डॉ नंदिनी कुमारी के दल को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में कोरोना काल में कॉलेज स्थित पशुधन फार्म की देख-रेख, रख-रखाव में विशेष सेवा के लिए कर्मचारियों अशोक, नइम, अखिलेश, संजीव विश्वास, नज्जाम सहित 14 कर्मियों को सम्मानित किय गया। मौके पर डॉ एमके गुप्ता, डॉ एके सिंह, डॉ अनिरूद्ध प्रसाद, डॉ सीएम प्रसाद, डॉ स्वराज ठाकुर, डॉ बधनु उरांव, डॉ पंकज सेठ आदि मौजूद थे।