रांची। चुटिया में एक नशेड़ी पिता ने शनिवार सुबह अपनी ही डेढ़ साल की मासूम बेटी को मार डाला। स्थानीय लोगों ने बताया कि मासूम बच्ची लगातार रो रही थी। उसके रोने की आवाज से पिता गौतम प्रसाद इतना चिढ़ गया कि उसे उठा कर पटक दिया। इसके बाद भी जब बच्ची चुप नहीं हुई, तो उसने गला दबाकर मासूम की हत्या कर दी। घटना के बाद घर में चीख-पुकार की आवाज सुन कर पड़ोसी वहां पहुंचे और आरोपी पिता को पकड़ लिया। इसके बाद लोगों ने उसकी जम कर पिटाई कर दी और पुलिस को घटना की सूचना दी गयी।
सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे चुटिया थाना प्रभारी रवि ठाकुर ने आरोपी पिता को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आरोपी पिता की पहचान मकचुंद टोली निवासी 40 साल के गौतम के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पिता नशे का आदी है। नशे की लत छुड़ाने के लिए वह कुछ महीने तक नशा मुक्ति केंद्र में भी रहा है, लेकिन इसके बाद भी शराब पीने की उसकी लत नहीं छूटी है। वहीं कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि उसका घर में कुछ घरेलू विवाद भी चल रहा है, जिसके कारण वह टेंशन में रहता था।
पत्नी ने कहा-पति ने ऐसा क्यों किया नहीं पता
पत्नी बबीता देवी ने कहा कि उसके पति बच्चों से प्यार बहुत करते थे। हम दोनों के दो बच्चे थे। दोनों को वे समान प्यार करते थे। आरोपी की पत्नी ने कहा कि उसके पति ऐसा कदम उठा सकते हैं, इसका उसे अंदाजा नहीं था।
डेढ़ साल की मासूम बेटी को जमीन पर पटका, फिर गला दबा कर मार डाला
Previous Articleवोटर लिस्ट से नाम हटाने वालों के घर जायें, कारण पूछें: डीसी
Next Article झारखंड में अवैध धंधे पर जीरो टॉलरेंस
Related Posts
Add A Comment