प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में हुए सड़क हादसे पर शोक प्रकट किया है।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने पीएम नरेंद्र मोदी के हवाले से एक ट्वीट में कहा है कि चित्तौड़गढ़ के निकुंभ में एक दुर्घटना के कारण जानमाल के नुकसान से आहत हूं। दुख की इस घड़ी में मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं। साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट में कहा कि निकुंभ में एक सड़क दुर्घटना के बारे में पता चला है, जिसमें कई लोगों की जान चली गई। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना और उन घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।
उल्लेखनीय है कि चित्तौ़ड़गढ़ जिले के निकुंभ थाना क्षेत्र में उदयपुर-निम्बाहेड़ा स्टेट हाईवे पर शनिवार रात भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें 07 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version