रांची : खेलगांव थाना क्षेत्र के लालगंज में सोमवार सुबह जमीन विवाद को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। इस दौरान एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे को गंभीर हालत में रांची के मेडिका अस्पताल में एडमिट कराया गया है। वारदात को अंजाम देकर अपराधी मौके से फरार हो गए हैं। घटना के बाद इलाके में भय का माहौल बना हुआ है। खेलगांव थाना पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

खेलगांव थाना प्रभारी ने बताया कि घटना में रिटायर्ड सैनिक मैनेजर तिवारी का नाम सामने आ रहा है। उन्होंने बताया कि एक महीने पहले इसी जमीन विवाद में उसके खिलाफ केस दर्ज हुआ था और गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा गया था। लगभग 5 दिन जेल में रहकर 25 दिन पहले ही वह जेल से बाहर आया है।

जमीन पर चल रहा था निर्माण कार्य
जमीन मालिक अशोक शुक्ला घटनास्थल पर निर्माण कार्य करवा रहे थे। जमीन पर काम कर रहे मजदूरों ने बताया कि मैनेजर तिवारी कुछ अपराधियों के साथ मौके पर पहुंचा और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान एक मजदूरो को नजदीक से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version