अजय शर्मा
रांची (आजाद सिपाही)। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का एक साल का कार्यकाल 29 दिसंबर को पूरा होगा। सालभर में सीएम ने राज्यहित में कई अहम फैसले लिये हैं। मुख्यमंत्री युवा हैं। कठोर निर्णय लेने की छवि सालभर में बनी है। आदिवासी और अल्पसंख्यकों के बड़े नेता के रूप में उभरे हैं। सरकार साल भर का सफर पूरा करनेवाली है। इसके पहले सीएम बरहेट जायेंगे। वहां के लोगों का आशीर्वाद लेंगे। मुख्यमंत्री बरहेट से विधायक भी हैं। पहले से ही उनका लगाव वहां के लोगों से है। इसके पहले भी वह पांच जनवरी 2020 को बरहेट के भोगनाडीह गये थे। सीएम बरहेट की विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे। कई योजनाओं का शिलान्यास भी कर सकते हैं। मुख्यमंत्री वहां के लोगों से मिलेंगे और उनका सुख-दुख बांटने की कोशिश करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि सीएम वहां से कोई बड़ी घोषणा भी कर सकते हैं। सीएम जब-जब संथाल दौरे पर गये हैं, तब चौकाऊं निर्णय लिये हैं। विधानसभा के उपचुनाव के दौरान दुमका से ही उन्होंने घोषणा की थी कि सरना-आदिवासी कोड के लिए विशेष सत्र बुलाया जायेगा। मुख्यमंत्री समाज के अंतिम पायदान को लेकर ज्यादा चिंतित रहते हैं। इसी कड़ी में सोमरन धोती-साड़ी योजना की घोषणा भी की जा सकती है। सीएम ने सालभर के दौरान जो महत्वपूर्ण लिये हैं, उनमें किसानों की कर्जमाफी, शहरी रोजगार योजना, मुख्यमंत्री रोजगार गारंटी योजना, आदिवासियों की जमीन वापसी के लिए मंत्री चंपई सोरेन की अगुवाई में कमेटी का गठन, स्थानीय नीति पर पुनर्विचार का निर्णय, शराब की दुकान एसटी-एससी को भी आवंटित करने का फैसला, निचले पायदान पर खड़े लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का निर्देश शामिल हैं।
मुख्यमंत्री बनने के साथ ही हेमंत सोरेन ने पूर्व की सरकार की उन सारी योजनाओं को बंद करा दिया था, जिसे वह गैरजरूरी मान रहे थे। खजाना खाली था। ऐसी स्थिति में सीएम के सामने कई चुनौतियां थीं। कोरोना जैसे संकट ने राज्य में सात माह तक विकास योजनाओं को बंद करा दिया। इसके बाद भी सरकार ने कई ऐसे काम किये, जिन्हें 29 दिसंबर को न सिर्फ गिनाया जायेगा, बल्कि दिखाने की भी कोशिश की जायेगी। मुख्य समारोह मोरहाबादी मैदान में होगा। यहां कई विकास की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया जायेगा। जिला मुख्यालयों में भी विकास मेला का आयोजन होगा।
सरकार की विकास योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जायेगी। साथ ही नियुक्ति समेत कई प्रमुख घोषणाएं भी इस अवसर पर होनी हैं। विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्ति के अलावा शिक्षकों की भर्ती, खिलाड़ियों की सीधी भर्ती की भी तैयारी है। साथ ही वन पट्टा का व्यक्तिगत और सामुदायिक आवंटन आदि का तोहफा दिया जा सकता है।
नयी खेल नीति, पर्यटन नीति आदि पर भी घोषणा की तैयारियां हैैं। मेले में 10 हजार लड़कियों को रोजगार देने के लिए नियुक्ति पत्र बांटने की तैयारी कर ली गयी है। इसके अलावा आदिवासी छात्रों को विदेश में शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति, युवाओं के लिए मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत आसान ब्याज पर ऋण देने की घोषणा हो सकती है। फुटबॉल खिलाड़ियोंं के लिए फुटबॉल फेडरेशन के साथ एमओयू किया जायेगा। अपनी सरकार के एक साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री लेखा-जोखा प्रस्तुत करने के साथ अगले चार वर्षों की प्राथिमकताएं भी लोगों के समक्ष रखेंगे।
29 को राज्यवासियों को देंगे कई बड़ी सौगात
Previous Articleदेवघर एयरपोर्ट से ही दिखेगा बाबा बैद्यनाथ का स्वरूप
Next Article दिलीप सैकिया के झारखंड आने का मकसद!
Related Posts
Add A Comment