मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का एक साल का कार्यकाल 29 दिसंबर को पूरा होगा। सालभर में सीएम ने राज्यहित में कई अहम फैसले लिये हैं। मुख्यमंत्री युवा हैं। कठोर निर्णय लेने की छवि सालभर में बनी है। आदिवासी और अल्पसंख्यकों के बड़े नेता के रूप में उभरे हैं। सरकार साल भर का सफर पूरा करनेवाली है। इसके पहले सीएम बरहेट जायेंगे। वहां के लोगों का आशीर्वाद लेंगे। मुख्यमंत्री बरहेट से विधायक भी हैं। पहले से ही उनका लगाव वहां के लोगों से है। इसके पहले भी वह पां