रांची। राजधानी रांची में 12 अटल मोहल्ला क्लिनिक को लोगों के लिए फिर से चालू किया जायेगा। रांची की सभी 12 अटल मोहल्ला क्लिनिक में दो पालियों में दो-दो घंटे डॉक्टर बैठेंगे। डॉक्टर सुबह आठ बजे से दस बजे तक और शाम के छह बजे से आठ बजे तक मरीजों की जांच करेंगे। मरीजों के इलाज के लिए यहां एक डॉक्टर के अलावा एएनएम, जीएनएम और नर्स की ड्यूटी लगायी गयी है।
मोहल्ला क्लिनिक के लिए पार्ट टाइम के हिसाब से चार डॉक्टरों की नियुक्ति की जा रही है। पहले से मोहल्ला क्लिनिकों के लिए आठ डॉक्टर मौजूद हैं। जिला स्वास्थ्य समिति ने इसके लिए विज्ञापन जारी किया है। अब 17 दिसंबर को इच्छुक उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है। अटल मोहल्ला क्लिनिक में ओपीडी टीकाकरण सेवाएं, प्रसव पूर्व और प्रसवोत्तर देखभाल और परिवार नियोजन की सेवाओं सहित कई अन्य सुविधाएं मुहैया करायी जायेंगी। टीबी, मलेरिया की पहचान के लिए बलगम और रक्त नमूना संग्रह, तेजी से फैलने वाली सामान्य बीमारियों के उपचार की भी सुविधा मोहल्ला क्लिनिक में होगी। यहां सर्दी, खांसी, बुखार सहित तमाम साधारण बीमारियों का इलाज मुफ्त में किया जाता है।
Previous Articleसरकार ने जेपीएससी को भ्रष्टाचार की गंगोत्री बना दिया : आजसू
Related Posts
Add A Comment