आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि कोरोना का नया वैरिएंट चिंता का विषय है। इससे निपटने के लिए हमने तैयारी शुरू कर दी है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए गुप्ता ने गुरूवार को कहा कि रिम्स अस्पताल के अलावा एमजीएम मेडिकल कॉलेज जमशेदपुर में जल्द ही कोरोना वैरिएंट का पता लगाने के लिए जिनोम सिक्वेंसिंग मशीन लगायी जायेगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दोनों जगहों पर मशीनें लगाने का आदेश दिया है। इससे हमें कोविड का सैंपल दूसरे राज्यों में भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कोरोना से लड़ने के लिए झारखंड के लोग तैयार हैं। यहां के लोग समझ चुके हैं कि इससे कैसे निपटना है। इसलिए हर किसी के साथ ही इस बीमारी पर काबू पाया जा सकता है। मुख्यमंत्री के साथ बैठक में लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ दिलाने, सदर हॉस्पिटल में बेहतर सुविधा के अन्य बीमारियों के इलाज को लेकर भी बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। हम डब्ल्यूएचओ, आइसीएमएम के अलावा सभी गाइडलाइन को फालो करेंगे जिससे ओमिक्रोन को फैलने से रोका जा सकेगा। बता दें कि ओमीक्रोन को लेकर राज्य सरकार अपने स्तर से तैयारी कर रही है।