आजाद सिपाही संवाददाता
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया। इसके बाद वह धाम में लोगों को संबोधित किया। उन्होंने अपने भाषण की शुरूआत हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ की। फिर भोजपुरी में सबको प्रणाण बा कहा। प्रधानमंत्री ने कहा कि अभी मैं बाबा के साथ साथ नगर कोतवाल कालभेरव जी के दर्शन करके भी आ रहा हूं। देशवासियों के लिए उनका आशीर्वाद लेकर आ रहा हूं। काशी में कुछ भी नया हो, उनसे पूछना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आतातायियों ने इस नगरी पर आक्रमण किया। इसे ध्वस्त करने के प्रयास किया। औरंगजेब के अत्याचार और उसके आतंक का इतिहास साक्षी है। जिसने स•यता को तलवार के बल पर बदलने की कोशिश की। लेकिन इस देश की मिट्टी बाकी दुनिया से कुछ अलग है। यहां अगर औरंगजेब आता है, तो शिवाजी भी उठ खड़े होते हैं। अगर कोई सालार मसूद इधर बढ़ता है तो राजा सुहेलदेव जैसे वीर योद्धा उसे हमारी एकता की ताकत का अहसास करा देते हैं। अंग्रेजों के दौर में भी , हेस्टिंग का क्या हश्र काशी के लोगों ने किया था, ये तो काशी के लोग जानते ही हैं।
विश्वनाथ धाम: प्रधानमंत्री ने काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया, कहा काशी तो अविनाशी है
Previous Articleजेपीएससी विवाद थम नहीं रहा,सफल अभ्यर्थी को भी आयोग पर नही भरोसा यूपीएससी से परीक्षा करवाने की मांग
Next Article प्रधानमंत्री ने क्रूज पर सवार होकर देखी गंगा आरती