रांची। भाजपा विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने राज्य की नेशनल शूटर कोनिका लायक की संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत के मामले की जांच की मांग राज्य सरकार से की है।
बाबूलाल ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि कोनिका लायक की कोलकाता में एक अस्पताल में संदेहास्पद स्थिति में मौत हुई है। इससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं। उन्होंने कोनिका की मृत्यु को दुर्भाग्यपूर्ण माना है। उन्होंने दुख जाहिर करते कहा है कि एक नवोदित खिलाड़ी का यूं चला जाना अत्यंत दुःखद है। इस मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिये। कोनिका की मौत का इसी से सामने आ सकेगा। इसके अलावा कई अन्य भाजपा नेताओं ने भी ट्वीट कर इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।