नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए मामलों में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 06 हजार, 650 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 7 हजार 051 रही। इस दौरान देश में कोरोना से 374 लोगों की मौत हुई है।

देश में अभी भी केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में यहां दो हजार 514 नए मामले दर्ज किए गए हैं। यहां मौत भी अधिक रिपोर्ट हो रही है। शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में यहां कुल 323 मौत हुईं, जिसमें 54 मौत 23 दिसम्बर को रिपोर्ट की गईं और 269 मौत को जांच के बाद सूची में जोड़ा गया है।

शुक्रवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक इस समय देश में 77 हजार, 516 एक्टिव मामले हैं। कोरोना से अबतक तीन करोड़, 42 लाख, 15 हजार, 977 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना का रिकवरी रेट 98.40 प्रतिशत है। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 11 लाख 65 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक अबतक कुल 66 करोड़, 98 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। देशभर में 140.31 करोड़ कोरोना रोधी वैक्सीन दी जा चुकी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version