नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 2022 में भारत विश्व की सबसे तेज बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था होगा।

शाह ने यहां फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स (फिक्की) के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने हेतु सही समय पर कई नीतिगत फैसले लिए जिनके कारण भारत महामारी के प्रभाव से दुनिया में सबसे तेजी से उभरा। उन्होंने कहा कि महामारी के समय ये बहुत बड़ा काम है, जो दुनिया में और कहीं नहीं हुआ।

उन्होंने कहा कि आजादी के दशकों बाद भी देश के करोड़ों गरीबों को लगता था कि सरकार ने हमारे जीवन स्तर को ऊपर उठाने हेतु क्या किया? प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने करोड़ों गरीबों को मूलभूत सुविधाएँ देकर उन्हें देश के विकास के साथ जोड़कर देश के अर्थतंत्र का दायरा बढ़ाने का काम किया है। शाह ने कहा कि मई 2014 से पहले देश की जनता को सरकार पर भरोसा नहीं था,.जो सरकार लोगों का भरोसा खो देती है वो सरकार देशहित में फैसले नहीं ले सकती न ही देश में परिवर्तन ला सकती है।

उन्होंने आगे कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है कि 130 करोड़ लोगों का देश की संसदीय लोकतंत्र प्रणाली पर भरोसा बढ़ा है। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि कोरोना लॉकडाउन के समय देश में कोई भी गरीब भूखा न सोए इसकी चिंता करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पौने दो साल तक देशभर के 80 करोड़ गरीबों को हर माह 5 किलो मुफ्त अनाज देने का काम अभिनव कार्य किया। उन्होंने कहा कि फिक्की जैसी संस्थाओं को भारत को विश्व में प्रथम स्थान पर ले जाने के लिए सरकार के साथ मिलकर नीतिगत फैसलों के अनुसार भविष्य की जरूरतों पर शोध और विकास (आरएंडडी) कर देश में पूंजीगत निवेश बढ़ाने के लिए प्रयास करने चाहिए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version