नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लुधियाना के जिला न्यायालय में हुए बम विस्फोट मामले पर पंजाब सरकार से रिपोर्ट तलब की है।

सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने लुधियाना जिला न्यायालय परिसर में विस्फोट पर पंजाब से पूरी घटना की विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है। लुधियाना के जिला न्यायालय परिसर की दूसरी मंजिल के बाथरूम में गुरुवार दोपहर करीब सवा बारह बजे एक बम धमाका हुआ। धमाका इतना तेज था कि आसपास का एरिया पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। विस्फोट में 2 व्यक्ति की मौत हुई है और 4 लोग घायल हुए हैं। घायलों में एक एडवोकेट, एक पुलिसकर्मी और 2 महिलाएं हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version