रायपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर अभद्र टिप्पणी करने वाले कालीचरण महाराज को रायपुर पुलिस ने गुरुवार तड़के करीब 4 बजे खजुराहो से गिरफ्तार कर लिया है। कालीचरण वहां एक किराए का मकान लेकर छिपने का प्रयास कर रहा था। पुलिस टीम उसे लेकर शाम करीब 7 बजे तक रायपुर लौटेगी। बताया जा रहा है कि कालीचरण ने अपने छिपने के लिए एक कॉटेज भी बुक कराया था।
रायपुर में हुई धर्म संसद में महात्मा गांधी के खिलाफ बयान देने के बाद महाराष्ट्र में कालीचरण ने अभद्र टिप्पणी की थी। इसके बाद रायपुर सहित महाराष्ट्र के अकोला में भी कालीचरण के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। आज देर शाम तक कालीचरण महाराज को पुलिस रायपुर ला रही है। जहां उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। बता दें कालीचरण महाराज के खिलाफ रायपुर के टिकरापारा थाना में केस दर्ज किया गया है।