नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। ओमिक्रोन के मरीजों की संख्या डेल्टा वेरिएंट के मरीजों की संख्या के मुकाबले औसतन डेढ़ से तीन दिन में दोगुने हो रहे हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सात दिसंबर को बताया था कि ओमिक्रोन तेजी से फैलने वाला वायरस है। यह डेल्टा से भी तीन गुना अधिक तेजी से फैलता है। उन्होंने बताया कि देश के 17 राज्यों एवं संघ शासित प्रदेशों में ओमिक्रोन के 358 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 114 लोग स्वस्थ हो गए हैं लेकिन इस बीमारी की संचरण क्षमता को देखते हुए लोगों को कोरोना के अनुरूप व्यवहार करना चाहिए। राजेश भूषण ने बताया कि डेल्टा की तरह ही ओमिक्रोन के मरीजों का इलाज भी उसी तरह से जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि राज्यों को केन्द्र सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित करना चाहिए।