नई दिल्ली। किसान आंदोलन को खालिस्तान से जोड़ने वाले अभिनेत्री कंगना रनौत के बयान के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। सरदार चरणजीत सिंह नाम के वकील ने याचिका दायर की है।

याचिका में मांग की गई है कि कंगना के सभी सोशल मीडिया पोस्ट केंद्र और राज्य सरकारों की अनुमति मिलने पर ही प्रकाशित हों। साथ ही कंगना रनौत के खिलाफ दर्ज सभी एफआईआर मुंबई के खार थाने में ट्रांसफर हों। सभी मामलों की जांच छह महीने में पूरी करने का दिशा-निर्देश जारी किए जाएं। याचिका में मांग की गई है कि इस मामले का ट्रायल दो साल के अंदर पूरा करने का दिशा-निर्देश जारी किए जाएं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version