नई दिल्ली। पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा को राहत मिली है। अग्रिम जमानत मांग रहे कुंद्रा की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने चार हफ्ते की रोक लगाई है। कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को नोटिस जारी किया है। कुंद्रा ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि उन्हें जिस मामले में गिरफ्तार किया गया था, उस केस में उन्हें जमानत मिल चुकी है। अब उसी से मिलती एक और एफआईआर दर्ज की गई है। दूसरी एफआईआर में बांबे हाईकोर्ट ने राज कुंद्रा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। उसके बाद राज कुंद्रा ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।