नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कहा है कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 की समाप्ति के बाद दूसरे राज्यों के लोगों ने इस केंद्र शासित राज्य में कुल सात प्लॉट खरीदे हैं।

राज्यसभा में बुधवार को प्रश्नकाल की कार्यवाही के दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक लिखित सवाल के जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संविधान के अनुच्छेद 370 की समाप्ति के बाद अब तक जम्मू कश्मीर में दूसरे राज्यों के लोगों ने सात प्लॉट खरीदे हैं और ये सभी प्लॉट जम्मू डिविजन में हैं। उल्लेखनीय है कि अगस्त 2019 में केंद्र सरकार ने जम्मू एवं कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दिया था और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू और कश्मीर तथा दूसरा लद्दाख के रूप में बांट दिया। सरकार का मानना था कि राज्य के विकास में अनुच्छेद 370 सबसे बड़ी बाधा है और इसकी समाप्ति के बाद दूसरे राज्यों के लोग भी वहां जमीन खरीद सकेंगे और निवेश कर सकेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version