रांची। रेलवे ने सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि में विस्तार किया है। इसके तहत 08185/08186 हटिया – दुर्ग – हटिया को 29 और 30 मार्च तक परिचालन का अवधि विस्तार दिया गया है। इन ट्रेनों के समय सारणी, ठहराव और कोच में कोई बदलाव नहीं होगा।

ट्रेन 08185 हटिया – दुर्ग द्वि साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 04 जनवरी, 2022 से 29 मार्च, 2022 तक (25 ट्रिप ) प्रत्येक मंगलवार एवं गुरुवार को हटिया से प्रस्थान करेगी। ट्रेन 08186 दुर्ग-हटिया द्वि साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 05 जनवरी, 2022 से 30 मार्च, 2022 तक (25 ट्रिप) प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को दुर्ग से प्रस्थान करेगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version