रांची। रांची पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया(पीएलएफआइ) के लादेन सहित तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है।

एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को मिली गुप्त सूचना पर एसएसपी की स्पेशल टीम और नगड़ी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों उग्रवादी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उग्रवादी में एनकाउंटर में मारे गए पीएलएफआई उग्रवादी पुनई उरांव का सहयोगी अतिकुर उर्फ लादेन और अनिल सोय ,अजित सोय शामिल है। अनिल और अजित खूंटी के मुरहू इलाके का रहने वाला है और लादेन नगड़ी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। एक वरीय अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। मिली जानकारी के अनुसार

एसएसपी को सूचना मिली थी कि कुछ लोग उग्रवादी संगठन के नाम पर लेवी लेने आने वाले है। एसएसपी के निर्देश पर नगड़ी, तुपुदाना और एसएसपी की स्पेशल टीम ने छापेमारी की, जिसमें अजित और अनिल को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा लादेन जो कई मामलों में फरार चल रहा था उसे भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार उग्रवादियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। मामले को लेकर छापेमारी भी की जा रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version