रांची। राजधानी रांची में नए वर्ष को लेकर पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। नये साल के पहले दिन को यादगार बनाने के लिए लोग पिकनिक स्पॉट पर जाते हैं। साल के पहले दिन उमंग में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न ना हो । इसे लेकर डीसी छवि रंजन और एसएसपी सुरेंद्र झा ने संयुक्त रुप से आदेश जारी किया है।

शुक्रवार को जिले के सभी पिकनिक स्पॉट के साथ प्रमुख स्थलों पर 27 मजिस्ट्रेट, 66 पुलिस पदाधिकारी के अलावा 500 से अधिक पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है। इसके अलावा पिकनिक स्पॉट पर महिला और पुरुष जवान सादे लिबास में तैनात रहेंगे। इस दौरान पिकनिक स्पॉट पर छेड़खानी की घटना न हो। इसे लेकर विशेष नजर रखने को कहा गया है । साथ ही मनचलों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा हुंडरू फॉल, जोन्हा फॉल, दशम फॉल और सीता फॉल सहित सभी जलाशयों में स्थानीय गोताखोरों की तैनाती करने का भी निर्देश दिया गया है।

इन जगहों पर रहेंगे जवान तैनात
रांची के पिकनिक स्पॉट रॉक गार्डेन, काके डैम, पहाड़ी मंदिर, सिदो-कान्हू पार्क, नक्षत्र वन, हटिया डैम, दशम फॉल, देवड़ी मंदिर , तालाब, सूर्यमंदिर बुडू, साईं मंदिर लापुंग, घघारी धाम, ऑक्सीजन पार्क, बिरसा मुंडा पार्क (ओल्ड जेल कैंपस), स्वर्णरेखा मगरमच्छ प्रजन्न केंद्र मूटा, जैविक उद्यान ओरमांझी, फन कैसल पार्क रातू, साइंस सिटी मोरहाबादी, मत्स्य पार्क डोरंडा, श्रीकृष्ण पार्क डोरंडा, पहाड़ी मंदिर परिसर, टैगोर हिल, जैव विविधता पार्क और सभी फॉल्स पर मजिस्ट्रेट तथा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। प्रशासन की ओर से सात जनवरी तक तैनात पुलिसकर्मियों को विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया है।

एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि नए साल को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सभी पिकनिक स्पॉट पर पुलिस के जवान और मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है। इसके अलावा सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है। साथ ही ट्रैफिक पुलिस को ड्रंक एंड ड्राइव अभियान चलाने को कहा गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version