सिमडेगा । बानो थाना क्षेत्र स्थित साहूबेड़ा पंचायत के गोर्रा गांव में आटा चक्की मशीन की चपेट में आ जाने से एक महिला की मौत हो गई। महिला चक्की वाले के यहां काम करती थी।

हादसा रविवार की सुबह उस समय हुआ, जब मशीन से एक तरफ गेहूं पीसने और दूसरी ओर धान से चावल निकालने का काम हो रहा था। धान की भूसी अलग करने के दौरान सलोनी हेंब्रोम नाम की उक्त महिला मशीन के काफी नजदीक पहुंच गई। मशीन में उसकी साड़ी फंस गई। उसने साड़ी निकालने की काफी कोशिश की लेकिन वह इसमें सफल नहीं हुई। हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। हादसे की जानकारी थोड़ी देर में आसपास के गांवों में भी पहुंच गई। इसके बाद खेत एवं घरों में काम कर रहे लोग सब कुछ छोड़कर घटनास्थल पर पहुंचे। मशीन चालक से इस बारे में पुलिस और स्थानीय लोगों ने पूछताछ की। पुलिस ने परिवार के लोगों का भी बयान दर्ज किया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version