रांची। राज्य में अपराध से जुड़े लंबित मामलों की समीक्षा 13 दिसंबर को एडीजी अभियान संजय आनंदराव लाठकर करेंगे। इसको लेकर सभी रेंज के डीआइजी, एसएसपी और एसपी को पुलिस मुख्यालय की ओर से पत्र भेजा गया है। बताया गया कि केस की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की जायेगी। साथ ही समीक्षा के दौरान लंबित मामलों की रिपोर्ट भी सभी जिलों से मांगी गयी है। समीक्षा बैठक को लेकर सभी रेंज डीआईजी एसएसपी और एसपी तैयारी में जुटे हुए हैं।