बोकारो। बोकारो के चास नगर निगम में शनिवार को महापौर प्रत्याशी गौरी रानी ने संयुक्त प्रयास से अपने आवासीय कार्यालय में निशुल्क जांच शिविर का कैम्प लगाया । इस शिविर के माध्यम से 400 से ज्यादा लोगों ने आंखों की जांच के साथ शुगर और बीपी की जांच कराई । जांच के दौरान डॉक्टरों ने उचित सलाह और आवश्यक दवा भी दी। वर्तमान में चास के मेयर प्रत्याशी गौरी रानी ने लोगों से अपील की मेडिटेशन, योगा का प्रयोग एकाग्रता बढ़ाने तथा तनाव से दूर रहने के लिए करें और स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सजग रहे क्योंकि समय रहते छोटी बीमारियों का इलाज नहीं होने पर बीमारी गंभीर रूप ले लेती है ।