बोकारो । चास के फुटपाथ दुकानदार इस बार मेयर प्रत्याशी गौरी रानी को अपना समर्थन देंगे। इसका निर्णय रविवार को चास के जोधाडीह मोड़ स्थित राम रुद्रा स्कूल के प्रांगण में हुई फुटपाथ दुकानदार व्यवसायिक संघ की बैठक में लिया गया। ये बैठक चास के प्रथम महापौर भोलू पासवान की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
भोलू पासवान ने कई योजनाओं का दिलाया लाभ
बैठक में दुकानदारों ने कहा कि भोलू पासवान ने कई योजनाओं का लाभ हमें दिलाया। उनके प्रयास से हमें अस्थाई पहचान पत्र मिला। टाउन वेंडिंग कमेटी बनाकर कई योजनाओं का लाभ उन्होंने दिलाया। फुटपाथ पर पेवर ब्लॉक बिछाकर एलईडी लाइट लगाने से हम सभी को काफी सुविधा मिली है। उन्होंने 5 सालों में चास काफी विकास किया है। यही वजह है कि सभी व्यवसायियों ने मेयर प्रत्याशी गौरी रानी को अपना समर्थन देने – का निर्णय लिया है। दुकानदरों ने यह भी कहा कि भोलू पासवान हमारे चास फुटपाथ व्यवसायिक संघ के सरक्षक भी हैं। इसलिए हम सभी ने उनके हाथों को मजबूत करने का संकल्प लिया है।
संघ के पदाधिकारी सदस्यों ने कहा विश्वास टूटने नहीं दिया जाएगा
संघ के पदाधिकारी सदस्यों के द्वारा एकमत होकर समर्थन का निर्णय लिए जाने पर भोलू पासवान ने आश्वासन दिया कि आप लोगों का प्यार और विश्वास टूटने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उम्मीद ही नहीं, विश्वास है कि मेरी छोटी बहन गौरी रानी विकास के कार्यों को आगे बढाएगी। आप लोगों की उम्मीद पर खरा उतरेगी। बैठक के दौरान संजय सिंह, गणेश स्वर्णकार, दिगंबर और अमरजीत सहित काफी संख्या में फुटपाथ दुकानदार मौजूद थे।