रांची। इडी ने हाइकोर्ट में शपथ शपथ पत्र दिया है, उससे कई खुलासे हो रहे हैं। इडी ने फोन इंटरसेप्ट के जरिए मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद और विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के बीच बातचीत के बारे में भी खुलासा किया है। इस खुलासे को जानने के लिए थोड़ा पीछे चलते हैं। इडी ने मई में मनरेगा घोटाले की जांच शुरू की, जो धीरे-धीरे अवैध खनन और मनी लांड्रिंग तक पहुंच गयी। निलंबित आइएएस पूजा सिंघल जेल पहुंच चुकी थीं, तभी मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का नाम चर्चा में आया। उन्होंने नाम चर्चा में आने पर इडी को गिरफ्तारी की चुनौती दे दी। इडी के हलफनामा में इसी समय का जिक्र है। उस वक्त अभिषेक प्रसाद ने पंकज को फोन किया था, जिसमें बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि ‘अमिताभ बच्चन की तरह होरो नहीं बनें।’ उन्होंने यहां तक कहा कि ‘लालू प्रसाद भी इडी को नहीं भगा पाये, आप भगायेंगे। शांति से बैठें। मीडिया में बयानबाजी नहीं करें।’ साथ में पंकज को डांटते हुए कहा था कि मैं आपको बीमार पड़ने की सलाह दे रहा हूं, लेकिन आप अमिताभ बच्चन की तरह हीरो बन रहे हैं और ठीक होने की घोषणा कर रहे हैं।
इडी ने इन सभी बातों को फोन पर पकड़ा और फिर पंकज मिश्रा को मुख्य आरोपी के रूप में 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था। इडी ने 10 जुलाई की उनकी बातचीत को इंटरसेप्ट किया था, जिसे झारखंड हाइकोर्ट में पेश किया है। फोन पर बातचीत में अभिषेक से पंकज अपने प्रतिद्वंद्वियों शंभू नंदन और प्रकाश चंद्र यादव को गिरफ्तार करवाने की भी बात करते हैं। जिस पर अभिषेक ने उन्हें आश्वासन दिया। साथ ही मीडिया में गैरजिम्मेदाराना बयान नहीं देने और शांत रहने के लिए भी कहा। अभिषेक प्रसाद ने पंकज मिश्रा से कहा कि तुम्हारे व्यवहार और गैरजिम्मेदाराना बयान से सीएम की छवि भी खराब हुई है। तुम्हारा छवि खराब हो रही है। कब समझोगे? आप अपने आपको कब सुधारोगे? आपको ये सब बातें नहीं कहनी चाहिए थीं। लोगों को संयम बनाये रखना चाहिए। कोर्ट में दिये शपथ पत्र के अनुसार अभिषेक ने पंकज को स्वास्थ्य के आधार पर इडी से बचने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा था कि अपने स्वास्थ्य को लेकर सारे पेपर तैयार करवा लें। सिर्फ इलाज के दम पर आप सुरक्षित रहेंगे, नहीं तो ये लोग (इडी) आपके लिए मुसीबत खड़ी कर देंगे।