हैलाकांडी । असम के हैलाकांदी जिला में दो प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े 1,179 ब्रू विद्रहियों ने सोमवार को आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण करने वाले विद्रोही बराक घाटी में यूनाइटेड डेमोक्रेटिक लिबरेशन फ्रंट (यूडीएलएफ-बीवी) और ब्रू रिवोल्यूशनरी आर्मी ऑफ यूनियन (बीआरएयू) के सदस्य थे। आत्मसमर्पण करने वाले विद्रोहियों ने 18 एके सिरीज राइफल, एम 16 राइफल और 400 से अधिक कारतूसों सहित कम से कम 350 आग्नेयास्त्र पुलिस को सौंपे।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (विशेष शाखा) जीपी सिंह ने मीडिया को बताया, “2017 से आजतक दो आत्मसमर्पण करने वाले समूहों के साथ शांति प्रक्रिया चल रही थी। कुछ मतभेद थे लेकिन मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के निर्देश पर हम उन्हें बातचीत की मेज पर लाने में सफल हुए। अन्य औपचारिकताएं और पुनर्वास प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू होगी। हम इस प्रक्रिया को इस तरह आगे बढ़ाएंगे कि भविष्य में क्षेत्र में कोई नया आतंकवादी समूह पैदा न हो।”
आत्मसमर्पण करने वाले विद्रोहियों ने असम विधानसभा अध्यक्ष बिश्वजीत दैमारी और संसदीय कार्य मंत्री पीयूष हजारिका के समक्ष हथियार जमा कराए। आज आत्मसमर्पण करने वाले अधिकतर विद्रोही असम-मिजोरम सीमा क्षेत्र में सक्रिय थे।