पटना। वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि आज संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़े जोर देकर कहा कि देश को नशामुक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार संकल्पित है। केंद्रीय गृहमंत्री के इस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए चौधरी ने कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि भाजपा देश को नशामुक्त करना चाहती है लेकिन बिहार में भाजपाई अपनी गतिविधियों से नशा सेवन को बढ़ावा देना चाहते हैं।
विजय चौधरी ने कहा कि अमित शाह ने संसद में कहा कि पाकिस्तान से नशीले पदार्थों की तस्करी भारत में किया जाता है, जो गैरकानूनी है और इसके विरुद्ध सख्त कदम उठाए जाएंगे लेकिन बिहार के भाजपाई उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश आदि जगहों से प्रतिबंधित शराब बिहार में होने एवं इसके सेवन से गरीब लोगों की मौत होने पर सिर्फ राजनीति कर रहे हैं। बिहार के किसी भाजपाई ने यह नहीं कहा कि शराब और नशीले पदार्थ के सेवन से लोगों के जान जाने का जोखिम होता है। इसलिए लोगों को शराब छोड़ देना चाहिए।
चौधरी ने कहा कि भाजपा के सभी वरीय नेता विधानमंडल के अंदर शपथ लेते थे कि न तो खुद शराब पीएंगे और दूसरों को भी शराब का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कि अभी तक सारण शराब कांड पर किसी भाजपा नेता ने लोगों से शराब का सेवन न करने की अपील नहीं की है। यह भाजपा का विभाजित चेहरा एवं बिहार सरकार के प्रति दुराग्रह का स्पष्ट प्रमाण है।