पटना। भारतीय जनता पार्टी ने बिहार में लोकसभा चुनाव-2024 की तैयारी शुरू कर दी है। प्रदेश में संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम किया जा रहा है। इस कड़ी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 03 जनवरी को बिहार आ रहे हैं। वह वैशाली के गोरौल में जनसभा को संबोधित करेंगे।

पूर्व मंत्री जिवेश कुमार को राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के दौरे को लेकर कार्यक्रम प्रभारी बनाया है। उनके आगमन को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इस दौरान नड्डा राज्य के भाजपा नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे।बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद जेपी नड्डा का यह पहला दौरा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version