धनबाद। धनबाद के लोदना ओपी क्षेत्र स्थित कुजामा कोलियरी लाला पट्टी में राजद महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष चंद्रावती के आवास पर मंगलवार की देर रात कुछ युवकों ने बम और गोली चलाकर दहशत फैला दी। हालांकि, इस गोलीबारी में पूरा परिवार बाल बाल बच गया। घटना की सूचना पर लोदना ओपी पुलिस ने घटनास्थल से गोली का खोखा व जिंदा बम बरामद किया है।

चंद्रावती देवी ने बुधवार को लोदना ओपी में मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि तीन युवकों ने देर रात घर में घुसने का प्रयास किया। जब घर का दरवाजा नहीं खोला तो युवकों ने गोली चलाकर दहशत फैलाई। एक बम भी दरवाजे पर फोड़ दिया। एक और बम पटका, जो नहीं फटा। इसके बाद सभी अपराधी फरार हो गए। लोदना पुलिस फिलहाल मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version