आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने शराब घोटाले को लेकर एक बार फिर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि आप जोहार यात्रा से थोड़ा समय निकाल कर राज्य में जारी शराब घोटाले से बचने के लिए भी कार्रवाई कीजिए अन्यथा इस महाघोटाले का ठीकरा भी आपके सर ही फूटनेवाला है। मैंने इस घोटाले के बारे में पहले भी कई बार पत्र लिख कर सचेत किया था। आपने एक बार भी गौर नहीं किया। झारखंड में घोटाले का रिकार्ड बन रहा है।
बाबूलाल ने आगे पत्र में लिखा है-इसी कड़ी में स्मरण कराना चाहूंगा कि आपने उत्पाद विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया कि राजस्व का नुकसान हुआ तो कार्रवाई होगी, लेकिन विभाग के पदाधिकारी शराब कंपनियों से 30 करोड़ जुर्माने की रकम वसूलने में डर रहे हैं। दिखाने के तौर पर मैन पावर कंपनी का बैंक गारंटी जब्ती का ड्रामा कर रहे हैं।
बाबूलाल ने कहा है कि जिस छत्तीसगढ़ी शराब कंपनी और मैन पावर कंपनी को राजस्व बढ़ाने के उद्देश्य से कुछ अप्रत्यक्ष शर्तें (डील कर) के साथ झारखंड को लुटाने के उद्देश्य से लाया गया, वह सात महीनों में ही सरकारी राजस्व को छह सौ करोड़ का चूना लगा चुकी है। आपके अधिकारी शराब घोटाला का पर्दाफाश होने और इसमें आपके फंसने के इंतजार में तमाशबीन बन कर देख रहे हैं।
बाबूलाल ने आगे पत्र में लिखा है कि एक खबर यह भी है कि उत्पाद विभाग ने सुमित फैसिलिटीज और प्राइम वन से नये मैन पावर एम/एस जीडीएक्स फैसिलिटीज को जोन-3 और 6 में शराब बेचने को काम दे दिया है, लेकिन कंपनी द्वारा बैंक गारंटी भी जमा नहीं की गयी है, जो अविलंब जमा करने का नियम है। मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि क्या आपने उत्पाद विभाग को प्रयोगशाला बना दिया है? इसका जवाब झारखंड की जनता को देना चाहेंगे। दूसरी महत्वपूर्ण बात यह है कि दुकानों में काम करनेवालों को एवं नामी ब्रांड शराब कंपनियों को भुगतान नहीं हो रहा है। इस वजह से दुकानों में ब्रांडेड शराब-बीयर नहीं मिल पा रही है। अगर गहराई से इसकी जांच की जाये तो पता चलेगा कि शराब में भी हजार करोड़ का घोटाला हो चुका है।
बाबूलाल ने पत्र में आगे लिखा है कि अभी हाल ही में अखबार के माध्यम से पता चला है कि दिल्ली शराब घोटाला के आरोपी झारखंड में भी शराब कारोबार में अपना पैर जमाने के उद्देश्य से यहां के अफसरों से कई बार बैठक कर चुके हैं। गनीमत है कि उक्त कारोबारी दिल्ली में समय रहते जांच में पकड़े गये, वर्ना अभी खान-खदान, जमीन एवं अन्य घोटाले के साथ-साथ शराब घोटाले में न्यायालयों के चक्कर लगा रहे होते। बाबूलाल ने कहा कि तरह-तरह के घोटाले से राज्य की बदनामी हो रही है, इसके पहले कि शराब घोटाले का ठीकरा आपके सिर फूटे, आप इस मामले में यथाशीघ्र कार्रवाई करें। उस छत्तीसगढ़ी कंसलटेंट कंपनी को, जिसने करोड़ों रुपये लेकर गलत सलाह दी, उस पर भी कार्रवाई कीजिए। अन्यथा इसका ठीकरा भी आप पर ही फूटेगा। आप इसके सूत्रधार पदाधिकारियों पर भी कार्रवाई कीजिए, जिन्होंने छत्तीसगढ़ी कंपनी को प्रश्रय देने में भूमिका निभायी थी।
शराब घोटालेबाजों पर मुख्यमंत्री करें कार्रवाई: बाबूलाल
भाजपा विधायक दल के नेता ने हेमंत सोरेन को लिखा पत्र
Related Posts
Add A Comment