धनबाद । दो दिवसीय दौरे पर धनबाद पहुंचे कोल सचिव अमृत लाल मीणा ने आज मुनीडीह अंडर ग्राउंड खदान, कोल वासरी, बांसजोड़ा ओपन कास्ट कोयला खदान, कुसुंडा क्षेत्र स्थित अग्नि प्रभावित ऐना आरके ट्रांसपोर्ट परियोजना सहित बैलगाड़िया कॉलोनी का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ कोल इंडिया के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल, बीसीसीएल के सीएमडी समीरण दत्ता, धनबाद उपायुक्त संदीप कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने अंडर ग्राउंड माइंस एवं ओपन कास्ट खदानों से हो रहे कोयला उत्खनन को देखा। इसके साथ उन्होंने अग्नि प्रभावित क्षेत्र में हो रहे कोयला उत्खनन एवं वहां रह रहे लोगों का हाल भी जाना। इसके बाद वह सीधे धनबाद बैलगाड़िया कॉलोनी पहुंचे और वहां रह रहे विस्थापितों की समस्या सुनी। इस दौरान कोल सचिव खुद विस्थापितों के घरों के अंदर प्रवेश कर उनकी स्थिति को जानने का भी प्रयास किया।

निरीक्षण के बाद बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि झरिया मास्टर प्लान, जिसके आधार पर यहां के अग्नि प्रभावित और भू धसान क्षेत्रों में रह रहे लोगों का विस्थापन किया जाना है, उसके पुनरीक्षण को लेकर यह दौरा किया गया है।

उन्होंने कहा कि पहले से जिन 27 सौ लोगों को बैलगाड़िया में विस्थापित किया गया है उनकी तीन समस्या है। इसमें पहला, घर का स्वामित्व उन्हें अभी तक नहीं मिला है, जिससे उन्हें और उनके परिवार को कई योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा है। दूसरा, यहां हाई स्कूल नहीं है, जिससे यहां के बच्चों को पढ़ाई के लिए काफी दूर जाना पड़ रहा है। तीसरा और सबसे महत्वपूर्ण यहां रोजगार की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नही है, जिससे यहां के लोगों को जीवन यापन करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसपर सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर इसका निदान किया जाएगा। इ

उन्होंने कहा कि अग्नि प्रभावित क्षेत्रों में रह रहे लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उनके विस्थापन के लिए नए और पहले से बड़े घर बनाए जाएंगे। उन्होंने बीसीसीएल के हालात पर जानकारी देते हुए कहा कि बीसीसीएल अपने लक्ष्य से अधिक कोयला का उत्पादन कर रहा है।साथ ही बीसीसीएल की तत्काल की स्थिति को देख कर कहा जा सकता है कि बीसीसीएल आने वाले दिनों में भी अच्छा प्रदर्शन करेगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version