नई दिल्ली, 22 दिसंबर (हि.स.)। कांग्रेस पार्टी ने चीन में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार की सतर्कता पर सवाल खड़े किए हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने इसे कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा से जोड़ने की कोशिश की ।
कांग्रेस ने सरकार की कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता पर तीखा कटाक्ष किया। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने इसकी क्रोनोलॉजी को समझाते हुए गुरुवार को कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दो दिन बाद दिल्ली में प्रवेश करने जा रही है। ओमीक्रोन के चीनी वेरिएंट बीएफ7 से जुड़े अबतक चार मामले सामने आए हैं। यह भी गुजरात और ओडिशा में जुलाई, सितंबर और नवंबर में सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने इसे लेकर राहुल गांधी को बुधवार को चिट्ठी लिखी। आज प्रधानमंत्री स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। अब इसकी क्रोनोलॉजी समझनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि बुधवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को चिट्ठी लिखकर कोरोना मामलों को देखते हुए अपनी यात्रा स्थगित करने को कहा था। इस पर कांग्रेस नेताओं ने स्वास्थ्य मंत्री की आलोचना की थी। स्वास्थ्य मंत्री का कहना था कि उन्होंने राजस्थान के सांसदों की सिफारिश पर यह चिट्ठी लिखी है। सांसदों का कहना है कि राहुल की रैली में कई लोग संक्रमित पाए गए हैं। स्वयं हिमाचल के मुख्यमंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित हुए, जिन्होंने राहुल की यात्रा में भाग लिया था।