सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट सफल : हाथ हिलाकर किया अभिवादन

आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। सिंगापुर के अस्पताल में सोमवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का किडनी ट्रांसप्लांट सफल रहा। एक घंटे तक ये आॅपरेशन चला। लालू को उनकी बेटी रोहिणी ने किडनी डोनेट की। लालू से पहले रोहिणी का आॅपरेशन किया गया। फिलहाल दोनों आइसीयू में हैं। सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में लालू का आॅपरेशन हुआ।
लालू ने हाथ हिलाकर किया अभिभावदन : लालू यादव का हाथ हिलाकर अभिवादन करते वीडियो उनकी बड़ी बेटी मिसा भारती ने शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि हमारे लिए बहुत सुकून देनेवाला क्षण था, जब पापा से आइसीयू में थोड़ी देर के लिए मिलने की इजाजत मिली। पापा ने हाथ हिलाकर आप सब की शुभकामनाओं को वीडियो के माध्यम से स्वीकार किया और आभार व्यक्त किया।

रोहिणी ने लिखा रेडी टु रॉक एंड रोल
खुद एमबीबीएस की डिग्रीधारी रोहिणी के तीन छोटे बच्चे हैं, उनके पति समरेश सिंह सिंगापुर में ही एवरकोर पार्टनर्स नाम की कंपनी में मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। आॅपरेशन से पहले रोहिणी ने लालू यादव के साथ फोटो ट्वीट की। लिखा कि रेडी टु रॉक एंड रोल। मेरे लिए इतना ही काफी है, आपकी खैरियत मेरी जिंदगी है।

हमारी बेटियां ही कर सकती हैं ऐसा साहस
कोई अपनी किडनी अपने जर्जर हो चुके 75 साल के बूढ़े पिता को दे, यह साहस बेटियां ही कर सकती हैं। रोहिणी ने कहा कि पापा के लिए मैं कुछ भी कर सकती हूं, मैं तो अभी सिर्फ अपने शरीर का मांस ही दे रही हूं। दरअसल बेटियों के रहते बेटे की चाहत में बच्चे पैदा करते लोगों के लिए भी यह एक सबक है। बेटी को पराई समझ लेना को मुर्खता से अधिक कुछ नहीं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version