वाराणसी । प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य दो दिवसीय दौरे पर गुरूवार को वाराणसी आयेंगे। शहर में आने के बाद उप मुख्यमंत्री अपरान्ह एक बजे सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन और स्वयं सहायता समूह, ग्राम्य संगठनों के कार्यक्रम में भाग लेंगे।

इसके बाद शहर में रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन उप मुख्यमंत्री 30 दिसम्बर को पूर्वाह्न 11 बजे विकासखंड सेवापुरी के ग्राम पंचायत पूरे में आंगनवाड़ी केंद्र, पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय, हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर, प्राथमिक एवं जूनियर बेसिक विद्यालय का निरीक्षण करेंगे। स्वयं सहायता समूह स्टाल एवं दीदी कैफे का अवलोकन करने के पश्चात उप मुख्यमंत्री पूरे में ही चौपाल लगाकर शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन का सत्यापन एवं समस्याओं से रूबरू होंगे। तदुपरांत अपराह् 12:40 बजे विकासखंड आराजीलाइन के ग्राम पंचायत बभनियाव में पुस्तकालय एवं मिशन पढ़ाकू (प्रत्येक ग्राम पंचायत में पुस्तकालय) का लोकार्पण करेंगे।

इसी क्रम में आंगनवाड़ी केंद्र, पंचायत भवन, सामूहिक शौचालय, अमृत सरोवर, टीएलएम, प्राथमिक विद्यालय में गोद भराई एवं अन्नप्राशन कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद चौपाल लगाकर जन समस्याओं से रूबरू होंगे। अपराह्न 2.20 बजे ग्राम पंचायत चिरईगांव में बारात घर, सामुदायिक शौचालय, आरओ प्लांट, पानी टंकी, प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालय विकास कार्यक्रमों का निरीक्षण करेंगे। तत्पश्चात चौपाल लगाकर जनसमस्याओं सुनेंगे। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 30 दिसम्बर को सायं चार बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version